रांची: BJP Legislature Party के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने मुख्यमंत्री Hemant Soren को पत्र लिखा है। पत्र में बाबूलाल ने पूर्व रेलवे अन्तर्गत जसीडीह जंक्शन का नाम बाबा वैद्यनाथ जंक्शन के नाम पर करने की मांग की है।
साथ ही लिखा है कि बाबा वैद्यनाथ धाम में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु द्वादश ज्योर्तिलिंग के दर्शन-पूजन करने आते हैं। पूरे भारतवर्ष ही नहीं, विदेशों से भी लाखों श्रद्धालु बाबा वैद्यनाथ (Baba Vaidyanath) की पूजा-अर्चना करने पहुंचते हैं।
1874 से 1884 तक जसीडीह का नाम वैद्यनाथ जंक्शन था
बाबा वैद्यनाथ की पहचान आध्यात्मिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि आपको अवगत कराना चाहूंगा कि जसीडीह जंक्शन का पुराना नाम वैद्यनाथ जंक्शन (Vaidyanath Junction) ही था और इसकी पुष्टि भी हाल ही में पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने की है। 1874 से 1884 तक के रेलवे समय-सारणी में भी जसीडीह का नाम वैद्यनाथ जंक्शन ही था।
इसलिए महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे द्वारा जारी तत्कालीन रेलवे समय-सारणी की Photocopy (छायाप्रति पत्र) के साथ संलग्न कर रहा हूं।
देश-विदेश से पहुंचनेवाले लाखों श्रद्धालु बाबा वैद्यनाथ के दर्शन के लिए ट्रेन से जसीडीह स्टेशन पर ही उतरते हैं। इसलिए इसे पुनः बाबा वैद्यनाथ जंक्शन के नाम से जाना जाये।
की आस्था से जुड़ी यह मांग उचित भी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि आप रुचि लेकर जसीडीह जंक्शन (Jasidih Junction) का नाम बदलने के लिए यथाशीघ्र केन्द्र सरकार को आधिकारिक अनुशंसा भेजने का कष्ट करें।