रांची: Karmtoli Chowk To Ormanjhi तक की सड़क का चौड़ीकरण-मजबूतीकरण किया जायेगा।
पथ निर्माण विभाग (Road Construction Department) ने करमटोली से बोड़ेया होते हुए ओरमांझी तक रोड को इस वित्तीय वर्ष 2022-23 की योजना में शामिल कर लिया है। इंजीनियरों को चौड़ीकरण-मजबूतीकरण के साथ डिटेल DPR बनाने का आदेश दिया गया है।
ओरमांझी जाने के लिए 22 किमी लंबा यह रोड अभी सर्वाधिक उपयोग किया जा रहा है। कई वाहन चालक बरियातू रोड (Bariatu Road) से ओरमांझी होने के बजाए इस सड़क इस्तेमाल करते है।
फिर से DPR तैयार करने का निर्णय लिया गया
ऐसे में Karmtoli (करमटोली) से आगे सड़क संकरी होने के कारण अक्सर जाम भी लगी रहती है। ऐसे में पथ निर्माण विभाग ने पूर्व में भी इसे बनाने का फैसला लिया था लेकिन चौड़ीकरण का कार्य नहीं हो सका।
अब फिर से इसके लिए DPR तैयार करने का निर्णय लिया गया है। DPR बनते ही तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करके प्रशासनिक स्वीकृति दी जायेगी। इंजीनियरों (Engineers) ने बताया कि यह प्रयास होगा कि इस महत्वपूर्ण सड़क को जल्द चौड़ा किया जायेगा।