रांची: Capital Ranchi (राजधानी रांची) में छठ महापर्व को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था (Ranchi Chhath Traffic System) की तैयारी पूरी कर ली गई है। 30 और 31 अक्तूबर को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
30 अक्तूबर को सुबह आठ से रात 11 बजे तक और 31 अक्तूबर को सुबह के 2 बजे से रात 10 बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इस संबंध में यातायात पुलिस की ओर से आदेश जारी किया गया है।
हजारीबाग की ओर से आने वाले वाहन भी इसी रास्ते से आवागमन कर सकेंगे
जारी आदेश में कहा गया है कि शहरी क्षेत्र को छोड़कर रिंग रोड (Ring Road) से अपने गंतव्य तक वाहनों का परिचालन होगा।
इस दौरान पिस्का मोड़ से हजारीबाग रोड जाने वाले सभी भारी वाहन कांठीटांड़, कटहल मोड़ या नया सराय से रिंग रोड होते हुए तुपुदाना, नामकुम, दुर्गा सोरेन चौक से टाटीसिलवे (Tatisilve) के रास्ते हजारीबाग की ओर जा सकेंगे।
वहीं, Hazaribagh की ओर से आने वाले वाहन भी इसी रास्ते से आवागमन कर सकेंगे। वहीं, टाटा रोड से हजारीबाग जाने वाले वाहन भी टाटीसिल्वे के रास्ते से ही जाएंगे।