रांची: CM Hemant Soren (मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन) रविवार को पत्नी Kalpana Soren (कल्पना सोरेन) एवं दोनों बेटे के साथ छठ व्रतियों के बीच पहुंचकर अस्ताचलगामी सूर्य देव को अर्घ्य देकर आस्था के महापर्व छठी मैया (Chhathi Maiya) की पूजा की।
मुख्यमंत्री ने भगवान भास्कर से झारखंडवासियों की सुख, समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा।
मुख्यमंत्री रांची के नक्षत्र वन स्थित हटनिया तालाब पहुंचे
मुख्यमंत्री आज शाम सपरिवार रांची (Ranchi) के नक्षत्र वन (Nakshatra Van) स्थित हटनिया तालाब (Hatniya Pond) पहुंचे तथा सैकड़ों व्रतियों के बीच छठ पूजा (Chhath Puja) में शामिल हुए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह महापर्व सूर्य भगवान की आराधना के लिए जाना जाता है।
छठ महापर्व प्रकृति की पूजा का प्रतीक है। प्रकृति पर आस्था और उससे जुड़ाव भारतीय संस्कृति (Indian Tradition) की परंपरा रही है।
उन्होंने राज्यवासियों को महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छठी मैया से प्रार्थना है कि सभी सुखी हो, सब निरोगी रहें, छठी मैया सबका मंगल और कल्याण करें।
कोरोना संक्रमण से मिली राहत ने बढ़ाया महापर्व का उत्साह
मुख्यमंत्री ने कहा कि छठ महापर्व (Chhath Mahaparv) के अवसर पर हर तरफ भक्ति का रंग कुछ अलग ही दिखाई पड़ा।
कोरोना (Corona) महामारी के कारण जहां पिछले वर्ष महिलाओं ने सीमित रूप में ही व्रत किया था, वहीं इस बार कोरोना से राहत मिलने की स्थिति में फिर वही पुरानी उत्साह और जोश के साथ छठ का पर्व मनाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने भगवान भास्कर से प्रार्थना किया कि इसी उत्साह और उमंग के साथ हमारी सभी परंपराएं आगे बढ़ती रहें।
सभी छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं पर भगवान भास्कर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें।