मेदिनीनगर: Nalsa (नालसा) के दिशा निर्देश और Jhalsa (झालसा) के तत्वावधान में जिले में हक हमारा भी तो है @75 की शुरुआत कर दी गई है।
इस कार्यक्रम (Program) के तहत जेल (Jail) में अंडर ट्रायल (Under Trial) और सजायाफ्ता बंदियों को लीगल एड (Legal Ad) के माध्यम से दी जाने वाली मूलभूत सहायता के बारे में जानकारी दी जा रही है।
150 बन्दियों की काउंसलिंग की गई तथा प्रपत्र भरा गया
बुधवार को पैनल अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय, सचिन्द्र कुमार पांडेय, पीएलभी करण थापा, बिनय प्रसाद,श्रीकांत तिवारी, सुमन्त मेहता और सुचिता एक्का ने कारा में बंद लोगों का साक्षात्कार प्रपत्र (Interview Form) भरे।
यह प्रपत्र सात नवंबर तक भरा जाएगा। जरूरत पड़ने पर आगे भी इसकी तिथि बढ़ाई जा सकती है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि न्याय से कोई भी व्यक्ति वंचित नहीं रहे। मौके पर 150 बन्दियों की काउंसलिंग (Counseling) की गई तथा प्रपत्र भरा गया।