रांची के मशहूर धुनकी बार एवं लाउंज को भेजा गया लीगल नोटिस

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: National Building Code (नेशनल बिल्डिंग कोड) समेत अग्निशामक नियम, रेस्टोरेंट्स रूल्स (Restaurans Rules) ,पॉल्यूशन रूल्स (Pollution Rules) की अवहेलना का जिक्र करते हुए शहर के मशहूर धुनकी बार (Dhunki Bar) एवं लाउंज को लीगल नोटिस (Legal Notice) भेजा गया है।

सुनील कुमार सिंह ने अधिवक्ता नवीन कुमार के माध्यम से नोटिस भेजा है।

इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि नियम के मुताबिक, रात 11 बजे तक ही बार में DJ का संचालन किया जाना चाहिए।

लेकिन मिली जानकारी के अनुसार रात के 2 बजे तक यहां डीजे बजता है।

इसके साथ ही कम उम्र के युवाओं को भी शराब (Liquor) परोसने का आरोप लगाया गया है। वहीं निगम को भी नसीहत दी गई है कि ऐसे रेस्टोरेंट लिए सख्त नियम बनाये।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article