रांची: मेयर डॉ. आशा लकड़ा (Mayor Dr. Asha Lakra) ने चार वार्ड में 29 लाख 78 हजार 112 रुपये के लागत से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। इन वार्ड में नौ, 14, 20 और 25 शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के तहत पीसीसी पथ, स्लैब, पीएभीइआर ब्लॉक बिछाने का काम किया जायेगा।
वहीं दूसरी ओर मेयर डॉ. आशा लकड़ा ने वार्ड-25 स्थित ढेला टोली में मिनी एचवाईडीटी का उद्घाटन किया।
मौके पर संबंधित वार्ड के पार्षद और स्थानीय लोग उपस्थित थे।