रांची: नई दिल्ली (New Delhi) में आयोजित 48वें NTPC स्थापना दिवस समारोह में NTPC पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना (NTPC Coal Mining Projects) ने सर्वश्रेष्ठ कोयला खनन (परिचालन) के लिए स्वर्ण शक्ति पुरस्कार प्राप्त किया है।
NTPC चट्टी-बरियातू ने प्रदर्शन वर्ष 2021-22 के लिए सर्वश्रेष्ठ कोयला खनन (विकास) श्रेणी प्राप्त की है।
बेहतर प्रदर्शन और संगठन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए दिए जाते हैं पुरस्कार
ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह की ओर से क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (कोयला खनन) पार्थ मजूमदार, जीएम (चट्टी-बरियातू) बीएम सिंह, कृष्ण पाल, आलोक कुमार और गुरदीप सिंह की उपस्थिति में पुरस्कार (Prize) प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि कि स्वर्ण शक्ति पुरस्कार (Swarna Shakti Awards) उत्पादकता, सुरक्षा, कर्मचारी संबंध, पर्यावरण की सुरक्षा और सुधार, राजभाषा, सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं, सीएसआर और सामुदायिक विकास और परियोजना प्रबंधन पुरस्कार के क्षेत्रों में दिए जाते हैं।
कर्मचारियों को बेहतर प्रदर्शन (Better Performance) करने और संगठन के लक्ष्यों (Goals) को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने के लिए परियोजनाओं को NTPC स्वर्ण शक्ति पुरस्कार प्रतिवर्ष दिए जाते हैं।