रामगढ़: जिले में पिछले पखवाड़े से सांप्रदायिक सौहार्द (Communal Harmony) बिगाड़ने की शुरू हुई साजिश अभी भी चल रही है।
पहले रामगढ़ (Ramgarh) शहर की शांति को भंग करने का प्रयास किया गया। लेकिन जिला प्रशासन और SP की सूझबूझ से वे नाकाम रहे।
अब जिले के गोला प्रखंड में एक मंदिर में शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर वहां गो मांस फेंकने वाले लोगों को पकड़ने में पुलिस जुट गई है।
सोमवार को BJP के सांसद प्रतिनिधि रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू SP पीयूष पांडे से मिले। इस दौरान उन्होंने कहा कि रामगढ़ जिले में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा इस तरीके की वारदातें की जा रही हैं।
SP ने उन्हें आश्वासन दिया कि जिले की शांति भंग करने वाले लोग शीघ्र ही सलाखों के पीछे होंगे। पुलिस की टीम काफी सक्रियता के साथ यह काम कर रही है।
हिंदू पक्ष पर प्राथमिकी दर्ज करने वाले थाना प्रभारी की भी हुई शिकायत
पिछले दिनों छठ महापर्व को दूषित पर शांति भंग करने वालों पर कार्यवाही न कर पीड़ित हिंदू पक्ष पर हीं थाना प्रभारी द्वारा कोर्ट में गंभीर धराओं में केस दर्ज किया गया था।
इसको लेकर BJP नेता कुंटू बाबू ने SP से विस्तृत वार्ता की। SP की तरफ से सकारात्मक आश्वाशन देते हुए कहा गया की जिनपर भी इस घटना में FIR हुआ उन सभी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। किसी के साथ अन्याय न हो ये देखना मेरी प्राथमिकता होगी।
मौके पर कुंटू बाबू ने गोला प्रखंड के बेटूल के मंदिर (Temple) में गौमांस फेके जाने एवम शिवलिंग क्षतिग्रस्त किए जाने की शिकायत SP साहब से करते हुए कहा कि इन घटनाओं से बहुसंख्यक हिंदुओं की आस्था पर ठेस पहुंचा है। इसपर जनता को पुलिस से आपेक्षा है की दोषी व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हे जल्द जेल भेजा जाए।