रांची: झारखंड प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स (Ranchi Chamber of Commerce) की ओर से चैंबर भवन में धरती आबा, महान स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुण्डा की 147 वीं जयंती (Birsa Munda Jaynti) मनाई गई।
इस अवसर पर भगवान बिरसा मुण्डा के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजली दी गई।
ट्राइबल बिजनेस कमिटी का गठन किया गया
मौके पर चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने प्रदेश के व्यापार एवं उद्योग जगत को झारखंड प्रदेश (Jharkhand State) के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि राज्य में व्यवसाय उद्योग के साथ साथ यहां के आदिवासी भाईयों, बहनों को आत्मनिर्भर बनाना है।
इसी उद्देश्य से फेडरेशन चैंबर की ओर से भी ट्राइबल बिजनेस कमिटी (Tribal Business Committee) का गठन किया गया है।
केंद्र सरकार की ओर से आज के दिन पूरे भारतवर्ष में जनजातीय गौरव दिवस मनाये जाने की घोषणा का भी चैंबर ने स्वागत किया ।
चैंबर महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन ने कहा कि झारखंडवासी आत्मनिर्भर (Jharkhand residents self-reliant) बनें और झारखंड अलग राज्य बने, यह भगवान बिरसा मुण्डा का ही सपना था। मौके पर उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भगवान बिरसा मुण्डा की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला।