भागलपुर: एक महिला (Woman) अपने आठ वर्षीय मासूम बच्चे (Innocent Child) के साथ न्याय (Justice) की गुहार लगाने पुलिस अधिकारियों (Police Officers) के दफ्तरों का लगातार चक्कर काट रही है।
भागलपुर (Bhagalpur) के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी मानसिक रूप से विक्षिप्त (Mentally Deranged) अरुण मंडल की पत्नी सुनीता देवी अपने ही रिश्तेदारों और पड़ोसियों के द्वारा जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से उसे डायन (Witch) करार देकर लगातार उसके साथ मारपीट (Assault) और छेड़खानी (Molest) की घटना को अंजाम दे रहे हैं।
अकेली पाकर रिश्ते में भतीजा करने लगा जबरदस्ती
बीते 22 नवम्बर को भी जब वह अपने घर में अकेली (Alone) थी तो उसके रिश्ते में भतीजा सुभाष मंडल उसके घर पर आया और उसके साथ जबरदस्ती (Forced) करने लगा।
जब वह अपना अस्मत बचाकर सुभाष मंडल के पिता बसंत मंडल को सारी बात बताने पहुंची तो उसके बाद सुभाष मंडल के पिता, चाचा और उसके भाइयों ने सुनीता के साथ बुरी तरह मारपीट की घटना को अंजाम दिया और उसके घर पर रखे जेवरात और पैसा लूट लिया।
महिला थाना में शिकायत दर्ज करने के बाद भी नहीं उठाया जा रहा कदम
सुनीता देवी ने बताया कि वह इस पूरे मामले को लेकर जगदीशपुर थाना, महिला थाना में भी अपनी शिकायत (Complain) दर्ज कराई है।
लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद अब तक किसी भी आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया है।
थक हार कर वह सोमवार को न्याय की गुहार लगाने भागलपुर के सीनियर SSP बाबूराम से मिलने उनके कार्यालय पहुंची है।
उम्मीद है कि पुलिस कप्तान ही उसे न्याय (Justice) दिला पाएंगे।