रांची: साइबर ठगों (Cyber Thugs) ने RIMS के ऑर्थोपेडिक विभाग में भर्ती चतरा जिले के निवासी मरीज गोपाल पांडेय (Patient Gopal Pandey) के बेटे नीरज पांडेय से 50 हजार रुपये की ठगी की है। इस संबंध में पीड़ित ने बरियातू थाना में एफआईआर दर्ज करवाया है।
थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में साइबर सेल का सहयोग लिया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि चतरा जिले के मयूरहंड प्रखंड के एकतारा गांव के रहने वाले गोपाल पांडे 15 जून को सड़क हादसे (Road Accident) में घायल हो गए थे। परिजनों ने उन्हें रिम्स के ऑर्थोपेडिक विभाग (Orthopedic Department) में भर्ती कराया।
व्यक्ति ने वीडियो पोस्ट करते हुए नीरज का नंबर भी डाल दिया
इसी बीच जमा-पूंजी खत्म हो गई। परेशान नीरज ने अपने एक परिचित से मदद की गुहार लगाई, तो उसने कहा कि अपने पिता का वीडियो बनाकर भेजो।
उस व्यक्ति ने वीडियो को ट्वीटर (Twitter) पर पोस्ट करते हुए नीरज का नंबर भी डाल दिया। यहीं से साइबर ठग की नजर नीरज पर पड़ गई। इसके बाद वह ठगी का शिकार बना।