मेदिनीनगर: उपायुक्त (Deputy Commissioner) आंजनेयुलू दोड्डे की अध्यक्षता में बुधवार को सड़क सुरक्षा (Road Safety) समिति की बैठक हुई।
बैठक में उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी (District Transport Officer) अनवर हुसैन से बीते महीनों में हुए सड़क दुर्घटनाओं (Road Accidents) की जानकारी ली।
डीटीओ (DTO) ने बताया कि अगस्त से लेकर अक्टूबर तक जिले में कुल 63 सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें 49 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि 33 लोग घायल हैं।
उपायुक्त ने सड़क दुर्घटनाओं में कैसे कमी लाया जाये इस पर चर्चा की
इस दौरान उपायुक्त ने जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कैसे कमी लाया जाये इस पर चर्चा की।
उपायुक्त ने हिट एंड रन (Hit-and-Run) मामलों की भी समीक्षा की बताया गया कि 6 हिट एंड रन मामलों के निष्पादन (Execution) के लिए बीमा कंपनी को फारवर्ड कर दिया गया है।
इसी तरह उन्होंने ड्रंक एंड ड्राइव (drunk and drive) के विरुद्ध ब्रेथ एनालाइजर (Breath Analyzer) से लगातार अभियान चलाने पर बल दिया।