रांची: झारखंड के सरकारी स्कूलों (Government Schools) में पढ़ने वाले 9वीं और 10वीं के छात्र-छात्रों को जल्द साइकिल (Cycle) मिलने का रास्ता साफ हो गया है। कल्याण विभाग ने इसे लेकर सोमवार शाम एक संकल्प जारी किया है।
इसके तहत Schools में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल दी जाएगी।
जारी संकल्प में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2020 -2021 एवं 2021-2022 में प्रक्रिया में देरी होने के कारण छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल नहीं दिया जा सका है। इन वित्तीय वर्षों में नि:शुल्क साइकिल (Free Cycle) दिए जाने को लेकर आवंटित राशि PL खाते में पहले से ही जमा है।
इन्हें मिलेगी साइकिलः ऐसे में सभी सरकारी विद्यालयों में वित्तीय वर्ष 2020-2021 में कक्षा 09 में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं जो वर्तमान में 10वीं में पढ़ाई कर रहे हैं और वित्तीय वर्ष 2021-2022 में 8वीं के छात्र-छात्राएं जो वर्तमान में कक्षा 09 में पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें पीएल खाते (PL Accounts) में जमा राशि से साइकिल दी जाएगी।