मेदिनीनगर: पलामू जिले (Palamu District) के तरहसी प्रखंड की सेलारी पंचायत (Panchaayat) अंतर्गत छेचानी गांव के राजकीय मध्य विद्यालय (Government Middle School) में मध्याह्न भोजन के गर्म माड़ में गिरकर गंभीर रूप से झुलसी दो सगी बहनों की RIMS में इलाज के दौरान मौत हो गई।
आंगनबाड़ी सेविका कोम बर्खास्त करने के लिए प्रस्ताव
मामले में तरहसी के BDO सह प्रभारी CDPO सचिदानंद महतो ने कहा कि तमाम प्रयास के बावजूद दोनों बच्चियों की जान बचाने में सफलता नहीं मिली।
इस मामले में आंगनबाड़ी सेविका (Anganwadi Worker) अनिता देवी को बर्खास्त करने के लिए प्रस्ताव जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कार्यालय को भेज दिया गया है।
तरहसी के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने संकुल साधन सेवी से रिपोर्ट (Report) लेकर स्कूल के सचिव सह प्रधानाध्यापक उमा देवी से स्पष्टीकरण पूछते हुए उन्हें सचिव सह प्रधानाध्यापिका (Headmistress) के पद से हटा दिया है।
स्कूल संयोजिका शोभा देवी और रसोइया कालो देवी एवं सविता देवी को कार्य मुक्त कर दिया गया है। विद्यालय (School) प्रबंधन समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र साव को भी कारण बताओ नोटिस (Notice) जारी किया गया है।