रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में गुरुवार को गिरिडीह जिले के सरिया स्थित मेन रोड में रेल ओवरब्रिज (Rail Overbridge) बनाने की मांग को लेकर PIL दायर की गई।
पैडवूमेन ऑफ झारखंड (Padwoman of Jharkhand) की ओर से किरण कुमारी ने जनहित याचिका दाखिल की है।
कई भी बार जल्दबाजी के कारण हो चुकी हैं अप्रिय घटनाएं
इसमें कहा गया है कि व्यस्ततम रेललाइन (Busiest Rail Line) होने के कारण सरिया मेन रोड में अक्सर महा जाम लगा रहता है। इसके कारण स्कूली बच्चे, आम जनता और व्यावसायिक आवाजाही समेत कई चीजें प्रभावित होती हैं।
इतना ही नहीं कई बार जल्दबाजी के कारण अप्रिय घटनाएं भी हो चुकी हैं। याचिका में भारतीय रेलवे, भारत सरकार एवं राज्य सरकार (Government of India and State Government) को प्रतिवादी बनाया गया है।