कोडरमा: जिले के तिलैया डैम (Tilaiya Dam) ओपी अंतर्गत बांझेडीह फोरलेन के निकट रेलवे ओवर ब्रिज (Railway Over Bridge) के बगल में स्थित आरकेएस कंपनी (RKS Company) के कंपाउंड (Compound) में कार्यरत मैक्स स्टोन इंटरप्राइजेज (Max Stone Enterprises) नामक कंपनी के एक मजदूर की मंगलवार को संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई।
सुबह 6 बजे से खोज की जा रही थी
जानकारी के अनुसार उस कंपनी में कार्यरत मजदूर (Labour) मिलन मंडल (32) सोमवार की रात अपने अन्य मजदूर साथियों के साथ खाना खाकर सो गया था।
सुबह उठने के बाद उसके साथियों ने जब उसे ढूंढने की कोशिश की तो वह वहां नहीं मिला। कैंपस एरिया (Campus Area) के बाहर रेलवे लाइन (Railway Line) की तरफ खोजने के क्रम में पोल संख्या 6/8 एवं 6/9 के बीच रेल लाइन के ट्रेन उसका शव पड़ा हुआ था।
बाद में उसके साथियों ने वहां से उसके शव (Dead Body) को ले जाकर कुछ दूरी पर रख दिया। उसके साथियों ने बताया कि सुबह 6 बजे उठने के बाद जब वह नहीं मिला तो उसे खोजने वह लोग निकले थे।
उसके बाद लगभग 9:30 बजे पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर तिलैया डैम ओपी प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल (Crime Scene) पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।
वहीं सूचना के बाद SDPO प्रवीण पुष्कर भी घटनास्थल पर पहुंचे और मजदूरों से घटना के बाबत पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई।