चतरा: पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी (Naxalite Organization CPI Maoist) के पूर्व सब जोनल कमांडर सुनील गंझू (Sunil Ganjhu) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को उसकी हाल के दिनों में उग्रवादी गतिविधियों (Extremist Activities) में संलिप्तता और तीन अन्य मामलों में तलाश थी।
सुनील दो-तीन वर्ष पहले ही जेल से छूटकर आया था बाहर
थाना प्रभारी बमबम कुमार (Bombam Kumar) ने रविवार को बताया कि यह गिरफ्तारी सिमरातरी गांव से की गई है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
गिरफ्तार नक्सली पर मयूरहंड थाना में चर्चित हत्या में नक्सली वारदात में संलिप्तता से संबंधित मामला दर्ज था। पत्थलगडा थाना में भी दो मामलों में उसपर वारंट जारी था। वह दो-तीन वर्ष पहले ही जेल (Jail) से छूटकर बाहर आया था।