रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने कहा है कि कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। हमें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने कहा कि चूंकि चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले आ रहे हैं, इसलिए झारखंड सरकार अलर्ट मोड पर है।
बता दें कि चीन में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर देश समेत झारखंड भी अलर्ट मोड में आ गया है।
चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट BF.7 के तीन मामले भारत में भी सामने आये हैं।
अभी तक गुजरात में दो और ओड़िशा में एक मामला सामने आया है। इसे देखते हुए झारखंड सरकार अलर्ट मोड में है।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। इस बार सरकार हर पहलू पर खास नजर बनायी हुई है।
राज्य में अभी कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं
उन्होंने कहा कि वैसे तो फिलहाल किसी को डरने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सावधानी बरतना बहुत जरूरी है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस ने मार्च, 2020 में झारखंड में दस्तक दी थी।
आंकड़ों के मुताबिक, झारखंड में करीब साढ़े चार लाख लोग कोरोना संक्रमित हुए थे। इनमें से 5331 लोगों की मौत हो गयी थी।
हालांकि, राज्य सरकार के प्रयासों से इस महीने पांच दिसंबर, 2022 को झारखंड कोरोना मुक्त (Corona Free) हो गया। राज्य में अभी कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं है।