रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश (Chief Judge) अपरेश कुमार सिंह की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में शुक्रवार को 2014 में हुए झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) में निर्वाचित विधायकों (Elected Legislators) द्वारा नामांकन के समय दिए गए आपराधिक केस (Criminal Cases) की अद्यतन स्थिति प्रस्तुत करने एवं इसकी जल्द सुनवाई पूरी करने को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर हुई। मामले में कोर्ट (Court) ने राज्य सरकार को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है।
कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा
कोर्ट ने राज्य सरकार (State Government) से पूछा है कि माननीयों के खिलाफ जो मामले चल रहे हैं, उसकी वर्तमान स्थिति क्या है। कितने केस (Case) को निष्पादित किया जा चुका है और कितने केस अभी स्पेशल कोर्ट (Special Court) में पेंडिंग है।
कितने में अभी गवाही चल रही है। इन सारे बिंदु पर कोर्ट (Court) ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है। मामले की सुनवाई 11 जनवरी को होगी। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता राजीव कुमार ने पैरवी की।
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता की ओर से कोर्ट को बताया गया कि वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के दौरान माननीय की ओर से नामांकन के समय अपने केस के बारे में जानकारी दी गई थी लेकिन इन केस (Case) की क्या स्थिति है अभी तक स्पष्ट नहीं है।
कितने मामले में भी अभी तक आरोप सिद्ध हो सका है, कितने मामलों में आरोपी बरी हो चुके हैं और कितने मामले अभी तक लंबित पड़े हुए हैं। इन सारे बिंदुओं पर लोगों को जानकारी मिलनी चाहिए।