नई दिल्ली: बीते कुछ दिनों से चीन (China) में कोरोनावायरस (Corona Virus) का प्रकोप जिस तरह से नजर आ रहा है उससे हर कोई भयभीत है।
इसी बीच चीन (China) से शुक्रवार को एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई। ब्लूमबर्ग (Bloomberg) की एक रिपोर्ट के अनुसार, यहां 24 घंटे के भीतर 3 करोड़ 70 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं।
आलम ये है कि अस्पतालों (Hospitals) में बेड, दवाओं, डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की भी भारी कमी हो गई है।
चीन में रोड पर कुछ ऐसा मंजर देखने को मिल रहा है कि लोग सड़क किनारे ड्रिप (Drip) लगवाकर इलाज करवाने को मजबूर हैं। हालांकि, चीन ने अपनी आधिकारिक रिपोर्ट में केवल 4,103 संक्रमितों के मिलने की पुष्टि की है।
ब्लूमर्ग की रिपोर्ट का दावा
ब्लूमर्ग ने चीन (China) के अलग-अलग राज्यों में प्रकाशित आंकड़ों के हवाले से दावा किया है कि शुक्रवार को 24 घंटे के अंदर 3 करोड़ 70 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित (Infected) पाए गए हैं।
एक-एक शहर में 3 से 10 लाख तक मरीज (Patient) पाए जा रहे हैं। हालांकि, चीन के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार 23 दिसंबर को केवल 4 हजार 103 मरीज पाए गए हैं।
अस्पतालों में बेड, दवाओं की कमी, सड़कों पर इलाज
चीन में इस वक्त स्थिति इतनी भयावह (Horrifying) हो गई है कि तेजी से संक्रमित मरीजों (Infected Patients) की संख्या बढ़ती जा रही है। चीन के हर शहर में मरीजों से अस्पताल (Hospital) भर चुके हैं।
बेड, ऑक्सीजन बेड, दवाओं की भारी कमी हो चुकी है। अस्पतालों की फर्शो से लेकर अस्पताल के बाहर सड़क किनारे तक मरीजों को ड्रिप लगाकर उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं कई स्पोर्ट्स स्टेडियम (Sports Stadium) को अस्थायी अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन में बड़ी संख्या में डॉक्टर्स (Doctors) और नर्सिंग स्टाफ (Nursing Staff) भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।
तेज बुखार व तबियत खराब होने के बावजूद भी बड़ी संख्या में डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ के लोग अस्पतालों में लोगों का इलाज कर रहे हैं।
अस्पतालों (Hospitals), मेडिकल स्टोर्स में दवाओं का संकट हो गया है। इसके चलते दवा कंपनियों (Pharmaceutical Companies) के बाहर लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लग रहीं हैं। लोग सीधे कंपनियों से दवा खरीदने की कोशिश कर रहे हैं।
अंतिम क्रिया कर्म के लिए भी करना पड़ रहा लंबा इंतजार
चीन में कोरोना (Corona) से मरने वाले लोगों को या तो दफनाया जा रहा या फिर जला दिया जा रहा है। इसके चलते कब्रिस्तान (Graveyard) और अंतिम क्रिया स्थलों पर लंबी-लंबी लाइनें लग रहीं हैं।
दो-दो दिन तक लोगों को इंतजार करने के बाद अपनों के शव का अंतिम संस्कार करने का मौका मिल रहा है। ये वेटिंग लिस्ट (Waiting List) लगातार बढ़ती जा रही है।
अस्पताल के शव गृह में भी जगह नहीं बची है। इसके चलते अब अस्पताल के गलियारों में शवों को रखा जा रहा है। मुर्दा घरों (Morgue Houses) में लाशों का अंबार लगा हुआ है।
अस्पताल के बाहर घुट-घुट कर दम तोड़ रहे लोग
कोरोना की वजह से लोगों को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही है। पूरे चीन में ऑक्सीजन (Oxygen) का संकट हो गया है।
ऐसे ही कई वीडियो (Video) सामने आए हैं, जिनमें लोग अस्पताल के बाहर घुट-घुटकर मर रहे हैं। एक महिला अस्पताल (Women’s Hospital) के बाहर सांस नहीं ले पा रही थी।
रोते हुए सांस लेने की वह काफी कोशिश कर रही थी। आसपास खड़े लोग डॉक्टर को बुलाते रहे और उनके सामने ही महिला ने दम तोड़ दिया।
जांच केंद्रों पर लोगों की भारी भीड़
कोरोना जांच केंद्रों (Corona Testing Centers) पर लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लग रहीं हैं। NBR की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस साल ठंड में चीन के 80 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित (Infected) हो सकते है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि संक्रमण के बढ़ने की रफ्तार सबसे तेज होगी। चीन (China) में अभी कोरोना की रफ्तार काफी तेज हो गई है। एक मरीज यहां 16 लोगों को संक्रमित कर रहा है। इससे लोग काफी घबराए हुए हैं।
स्कूलों को किया गया बंद, कॉलेज के क्लास रूम में ड्रिप लगाकर हो रही पढ़ाई
चीन के कई शहरों में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूलों को बंद कर दिया गया हैं। हालांकि, कॉलेजों (Colleges) को अभी भी खुला छोड़ दिया गया है।
चीन के कई कॉलेजों से ऐसी तस्वीरें सामने आईं हैं, जहां क्लासरूम (Class Room) में रस्सी बांधकर छात्रों को ड्रिप चढ़ाया गया है और छात्र पढ़ाई कर रहे हैं।
चीनी विशेषज्ञों (Chinese Experts) का दावा है कि इसके जरिए दुनिया को ये बताने की कोशिश हो रही है कि चीन में हालात ठीक हैे। सबकुछ सामान्य है।
क्रिसमस और न्यू ईयर पर घरों में रहने का आदेश
चीन सरकार ने क्रिसमस (Christmas) और न्यू ईयर (New Year) पर लोगों को घरों में रहने का आदेश दिया है। चीन सरकार के मुताबिक, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये करना जरूरी है। अगर लोग घरों से निकलते हैं तो संक्रमण के ज्यादा फैलने की आशंका है।
चीन की आधी आबादी होगी संक्रमित
जियाओफेंग लियांग CDC चीन के निदेशक हैं। उन्होंने एक पब्लिक स्टेटमेंट (Public Statement) जारी कर बताया है कि चीन में इस लहर के दौरान 60 प्रतिशत से ज्यादा लोग चपेट में आ सकते हैं।
दस लाख से ज्यादा लोगों की मौत भी हो सकती है। महामारी विशेषज्ञ एरिक फेगल-डिंग (Epidemiologist Eric Feigel-Ding) ने भी कई वीडियो शेयर किए हैं।
उन्होंने कहा है कि चीन में कोरोना की स्थिति लगातार बिगड़ रही है। देशभर में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। डिंग अमेरिकी सार्वजनिक स्वास्थ्य वैज्ञानिक हैं।
वे वर्तमान में न्यू इंग्लैंड कॉम्प्लेक्स सिस्टम्स इंस्टीट्यूट (New England Complex Systems Institute) में COVID टास्क फोर्स के प्रमुख हैं।