चतरा: आज शनिवार को सदर थाना पुलिस (Sadar Thana Police) के सहयोग से चतरा (Chatra) में राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने अफीम माफिया के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है।
SDPO अविनाश कुमार के निर्देश पर सदर थाना के ASI शशिकांत ठाकुर ने 12 वर्षो से फरार अफीम तस्कर बब्लू साव उर्फ धनंजय को गिरफ्तार कर राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) को सौंप दिया है।
अफीम तस्कर बब्लू की गिरफ्तारी शहर के पनसलवा लाइन मोहल्ला (Pansalwa Line Mohalla) इलाके में स्थित उसके घर से ही हुई है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज थी प्राथमिकी
गिरफ्तारी के बाद न्यायालय (Court) में प्रस्तुत करने के बाद सदर थाना पुलिस ने उसे ट्रांजिट रिमांड (Transit Remand) पर राजस्थान पुलिस को सौंप दिया है।
जिसे लेकर चतरा पहुंची राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) की टीम वापस लौट गई। गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध राजस्थान के पाली जिला अंतर्गत जैतारण थाना (Jaitaran Police Station) में NDPS एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज थी।
इस मामले में अफीम तस्कर धनंजय न्यायालय के नजरों में फरार चल रहा था। इस मामले में तस्कर के विरूद्ध राजस्थान की स्थानीय न्यायालय ने स्थाई वारंट (Warrant) निर्गत कर रखा था।
धनंजय की गिरफ्तारी को लेकर जैतारण थाना की स्पेशल टीम चतरा पहुंची थी। जहां सदर थाना पुलिस व वरीय पुलिस अधिकारियों (Police Officers) से मामले में सहयोग कर 12 वर्षो से फरार अफीम तस्कर की गिरफ्तारी में सहयोग करने की गुहार लगाई थी।
जिसके बाद SDPO ने पुलिस निरीक्षक मनोहर करमाली व शशिकांत ठाकुर को राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) को सहयोग कर फरार तस्कर को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था।