इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) में बढ़ती महंगाई ने आम लोगों का जीना मुश्किल (Hard to Live) कर दिया है।
स्थिति यहां तक जा पहुंची है कि पाकिस्तान (Pakistan) में 10 किलो की कीमत 1250 और 20 किलो आटे की कीमत 2500 रुपए तक जा पहुंची गई है।
कराची में 1 किलो आटे 125 रुपये
कराची (Karachi) में एक किलो आटा 125 रुपये में बिक रहा है। महंगाई के इस दौरान आम लोगों (Common People) को इस कीमत पर आटा खरीदने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (Pakistan Bureau of Statistics) के आंकड़ों के मुताबिक कराची में 20 किलोग्राम के आटे की बोरी ढाई हजार में मिल रही है।
मालूम हो कि कराची (Karachi) में 1 किलो आटे का दाम मौजूदा समय में 125 रुपये है। जोकि इस्लामाबाद (Islamabad) और पंजाब की कीमत से लगभग 100 प्रतिशत अधिक है।
20 किलो आटे की कीमत में 100 रुपए की बढ़ोतरी
पिछले सप्ताह कराची हैदराबाद (Karachi Hyderabad) और क्वेटा में 20 किलो आटे की कीमत में 100 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई है। जिसकी दरें क्रमशः 2320 2420 और 2500 रुपये हो गई हैं।
वहीं बन्नू पेशावर लरकाना और सुक्कुर में कीमतें क्रमशः 40 रुपये 70 रुपये 50 रुपये और 40 रुपये बढ़ीं। वहीं इस दौरान इस्लामाबाद (Islamabad)और पंजाब (Punjab) में 20 किलो आटे की बोरी की कीमत 1295 रुपये दर्ज की गई है।
महंगाई की वजह से लोगों का महीने का बजट असंतुलित हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान (Pakistan) में गेहूं गैस और चावल की भी काफी किल्लत है। अपनी जरुरतों को पूरा करने के लिए पाकिस्तान चावल और गैस का आयात कर रहा है।