रांची: सिकिदिरी थाना इलाके में रविवार को छात्रों से भरी बस (Bus) पलटने से 20 छात्र घायल (Student Injured) हो गए, जिनमें पांच छात्रों की गंभीर चोटें आई हैं।
गंभीर रूप से घायल बच्चों को RIMS रेफर किया गया है। बाकी बच्चों का थाना परिसर में ही स्थानीय डॉक्टर-कंपाउंडर (Doctor-Compounder) की मदद से प्राथमिक उपचार किया गया।
जानकारी के अनुसार बिहार के गया जिले के बाराचट्टी से स्कूल के बच्चे हुंडरू फॉल (Hundru Fall) जा रहे थे। बस में 65 विद्यार्थी और छह शिक्षक सवार थे। हुंडरू फॉल-सिकिदिरी मार्ग के डॉक्टर मोड़ के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
दुर्घटना के बाद डॉक्टर मोड़ पर अफरा-तफरी मच गयी
बताया गया है कि चालक की लापरवाही से बस दुर्घटनाग्रस्त (Crashed) हुई। ड्राइवर से कई बार कहा गया कि स्पीड कम रखे लेकिन वह मान नहीं रहा था।
सभी बच्चे एवं शिक्षक (Children And Teachers) बिहार के गया जिला थाना बाराचट्टी के रहने वाले हैं। बच्चे सरस्वती विद्या मंदिर बुनियाद बीघा के विद्यार्थी हैं।
दुर्घटना के बाद डॉक्टर मोड़ पर अफरा-तफरी मच गयी। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग उस तरफ भागे। बच्चों को बस से निकाला।
थाना को इसकी सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। डॉक्टर एवं कंपाउंडर (Doctor And Compounder) को बुलाकर बच्चों का थाना परिसर में ही इलाज कराया गया।