मेदिनीनगर: राज्य सरकार (State Government) के तीन वर्ष पूरे होने पर जिले के 53947 किसानों के बैंक खाते (Bank Accounts) में कुल 18 करोड़ 88 लाख 14 हजार 500 सौ रुपये अंतरित किए गये।
उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे (Anjaneyulu Dodde) ने बताया कि 34726 बच्चियों के बीच 14 करोड़ 16 लाख 97 हजार 500 सौ रुपये की राशि ट्रांसफर की गयी।
इसमें 8वीं कक्षा के 8671 छात्राओं को 2500 रुपये, 9वीं कक्षा के 7570 छात्राओं को 2500 रुपये, दसवीं के 7636 छात्राओं को 5000 रुपये, 11वीं कक्षा के 5686 छात्राओं को 5000 रुपये, 12वीं कक्षा के 4585 छात्राओं के बीच 5000 रुपये वितरित किए गए।
इसके अलावा जिले में 18 से 19 वर्ष की आयु पूरी कर लेनी वाली 578 लाभार्थी बालिकाओं के बीच 20,000 रुपये का अनुदान राशि दिया गया।
5383 छात्रों के बीच 24223500 रुपये की राशि वितरित की गई
उपायुक्त ने बताया कि विभिन्न वर्गों के 106728 छात्रों के बीच 22 करोड़ 15 लाख 27 हज़ार रुपये की राशि अंतरित की गयी।
इसमें अनुसूचित जाति के कक्षा 1 से 8वीं तक के 35397 छात्रों के बीच 66250500 रुपये और कक्षा 9वीं से 10वीं के अनुसूचित जाति के ही 2864 छात्रों के बीच 12888000 रुपये जबकि अनुसूचित जनजाति के कक्षा 1 से 8वीं तक के 12093 छात्रों के बीच 22653500 रुपये, कक्षा 9वीं से 10वीं तक के 488 छात्रों के बीच 2196000 रुपये और अनुसूचित जनजाति केन्द्रांश के कक्षा 9वीं से 10वीं तक के 819 छात्रों के बीच 3685500 रुपये वितरित किए गए।
इसी तरह पिछडी जाति (Backward Caste) के 49684 छात्रों के बीच 89630000 रुपये और कक्षा 9वीं से 10वीं तक के 5383 छात्रों के बीच 24223500 रुपये की राशि वितरित की गई।