जमशेदपुर: बहरागोड़ा प्रखंड पाटपुर के रहने वाले राजेश बेहरा (27) आज शनिवार की दोपहर अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) करने की कोशिश कर रहा था।
इसी दौरान ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी। जिसके पास ग्रामीण दौड़ कर उसके घर पहुंचे और युवक को फंदे से उतारा। ग्रामीण उसे इलाज के लिए बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) ले गए हैं।
आत्महत्या के कारणों का नहीं चला पता
यहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया और स्थिति को गंभीर देखते हुए 108 Ambulances से उड़ीसा के बारीपादा रेफर कर दिया। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
हालांकि कमरे से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट (Suicide note) बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ है की युवक ने किन कारणों से आत्महत्या जैसा कदम उठाया।