नई दिल्ली: Honeymoon मनाने गए एक बुजुर्ग कपल (Old Couple) के साथ ऐसी घटना घटी, जिसे याद करके महिला फूट-फूटकर रो पड़ी।
50 साल की एलेज फिंच और 60 साल के उसके पति कॉलिन फिंच जब बुक किए गए Hotel में हनीमून के लिए पहुंचे तो वहां उन्होंने जो देखा उसके बाद वे काफी परेशान हो गए।
दरअसल, दोनों ब्रिटेन से तुर्की में हनीमून मनाने के लिए गए थे। वहां पर उन्होंने जूलियान फॉरेस्ट शूइट (Julian Forest Shute) को बुक किया था।
बुकिंग के समय उन्होंने बताया कि होटल के आसपास हरी भरी वादियां हैं। कमरे की खिड़की खोलते ही उन्हें हरियाली से भरा जंगल दिखाई देगा। लेकिन जब वे वहां पहुंचे तो ऐसा कुछ भी नहीं था।
जला पड़ा था पूरा जंगल, बंजर थी जमीन
दोनों कपल जब होटल के कमरे में गए तो उन्होंने देखा कि बाहर का जंगल पूरी तरह राख हुआ पड़ा है। जमीन बंजर सी लग रही थी। एलेज का कहना है कि इस जंगल में साल भर पहले आग लग गई थी, तब से ही यह ऐसे बंजर पड़ा हुआ है।
होटल के कर्मचारियों (Employees) ने उन्हें इसके बारे में कुछ भी नहीं बताया था। उन्होंने हमारा हनीमून बर्बाद कर दिया। हमारी सारी योजनाएं धरी रह गईं।
एलेज फिंच (Ledge finch) ने बताया कि कमरे की खिड़की खोलने पर जो दृश्य देखा उस पर मुझे विश्वास नहीं हो रहा था। ऐसा लगता था कि सबकुछ तबाह हो गया है। पक्षी, पेड़, फूल कुछ भी नहीं था। सिर्फ बंजर था।