रांची: कांके थाना (Kanke Police Station) क्षेत्र के बोड़ेया पुल के नदी से एक युवक का शव (Dead Body) पुलिस ने रविवार को बरामद किया है।
शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों (Local People) का कहना है कि युवक की कहीं और हत्या (Murder) कर पहचान छिपाने के लिए यहां फेंक दिया गया है।
शिनाख्त कराने पर युवक की पहचान किसी ने नहीं की
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने युवक का शव देखा उसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । शव को नदी से बाहर निकाला और जांच-पड़ताल कर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए RIMS भेज दिया।
इंस्पेक्टर (Inspector) संजीव कुमार ने बताया कि आसपास के लोगों से शिनाख्त (Identification) कराने पर युवक की पहचान किसी ने नहीं की है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।