जमशेदपुर: हाईवे और उसके आसपास के इलाकों में चलने वाली कई होटलों में पुलिस ने छापेमारी (Raid) की। इस छापेमारी के दौरान अवैध शराब (Illicit Liquor) बरामद किए गए है।
सहायक आयुक्त के निर्देश पर आबकारी विभाग की ओर से शुक्रवार और शनिवार को बोड़ाम थाना क्षेत्र के लावजोड़ा हाथीखेदा मंदिर (Lavjoda Hathikheda Temple) के आसपास, कई होटल और ढाबे में यह कारवाई की गई।
इस दौरान विदेशी शराब भी विभाग के हाथों लगी है। घटना के संबंध में आबकारी थाने में फरार अभियोन दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
10 लीटर विदेशी शराब भी जब्त
आबकारी विभाग (Excise Department) की टीम ने गुप्त सूचना पर चाकुलिया, बड़शोल और कमलपुर इलाके में भी छापेमारी की। छापेमारी में एनएच और एनएच स्थित होटलों और ढाबों पर शराब बिक्री की जांच की गई।
छापेमारी में करीब 10 लीटर विदेशी शराब (Foreign Liquor) भी जब्त किए गए हैं। इस दौरान ढाबे पर अफरातफरी का माहौल रहा। विभाग को सूचना मिली थी कि हाईवे इलाके में अवैध रूप से शराब बनाकर उसका कारोबार किया जा रहा है।