मुंबई: कुछ कुछ होता है की छोटी अंजलि ने अपनी क्यूटनेस (Cuteness) से सबका दिल जीत लिया था।
अपने पापा शाहरुख खान यानी राहुल खन्ना (Rahul Khanna) की दूसरी शादी कराने के मिशन (Mission) पर निकली अंजलि ने उनका घर तो बसा ही दिया था लेकिन अब वो बड़ी हो गई हैं। और इतनी समझदार भी हो गई हैं कि खुद भी शादी के लिए तैयार हैं। अंजलि यानी सना सईद ने सगाई कर ली है।
एक और खुशखबरी (Good News) आई! करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है से फेम में आई सना सईद (Sana Said) ने सगाई कर ली है।
न्यू ईयर के मौके पर सना को उनके बॉयफ्रेंड (Boy Friend) ने प्रपोज (Propose) किया और रिंग पहना कर हमेशा के लिए अपना बना लिया। एक वीडियो (Video) पोस्ट कर सना ने इस Good News को अनाउंस (Announce) किया है।
Video में सना की खुशी देखते ही बनती है। सना ब्लैक गाउन और थाई हाई बूट्स (Thai High Boots) में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं उनके मंगेतर साबा वॉनर ने भी उनके साथ ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग किया है।
सना की फोटोज पर कई लोगों ने कमेंट कर उन्हें बधाई दी
साबा ने उन्हें घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया। ये मंजर देख एक्ट्रेस खुशी से झूमती नजर आईं। इस वीडियो में सना अपनी ब्यूटिफुल डायमंड रिंग (Beautiful Diamond Ring) को फ्लॉन्ट करती भी नजर आईं हैं।
सना लंबे समय से साबा वॉनर को डेट कर रही थीं। साबा एक हॉलीवुड साउंड डिजाइनर हैं। वो लॉस एंजेलिस (Los Angeles) में रहते हैं।
साबा अक्सर ही एक्ट्रेस के साथ अपनी फोटोज को पोस्ट करते रहते हैं। उनके अकाउंट (Account) पर सना के साथ की कई खूबसूरत तस्वीरें और हैंगआउट की झलक देखने को मिल जाएगी।
सना की फोटोज पर कई लोगों ने कमेंट कर उन्हें बधाई दी। सना को उनके बचपन के कोस्टार परजान दस्तूर ने कॉन्ग्रैचुलेट (Congratulate) किया।
वहीं तनुज विरवानी रिजवान समेत कई सेलेब्रिटीज (Celebrities) ने भी बधाई दी है। सना को फैंस ने भी भर भर के दुआएं दी हैं। एक्ट्रेस के अंजलि कैरेक्टर को लोग अभी तक नहीं भूले हैं।