धनबाद: जिले की बरवाअड्डा पुलिस ने भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब (English wine) बनाने में उपयोग होने वाले केमिकल, रेपर, बोतल को सील करने वाले ढक्कन और आबकारी विभाग का स्टिकर बरामद किया है।
पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया है।
अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए हो रही है छापेमारी
डीएसपी अमर कुमार पांडे (DSP Amar Kumar Pandey) ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि IIRIS कंपनी के अधिकारी संजय शर्मा की शिकायत पर बरवाअड्डा थाना पुलिस ने देर रात छापेमारी कर लोहारबरवा के पास से स्कूटी JH 10EV 4679 सवार संजय कुमार महतो को अंग्रेजी शराब के बोतल का ढक्कन, लेबल, आबकारी विभाग के स्टीकर और नौ गैलन कैमिकल (Chemical) के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है।