रांची: DC राहुल कुमार सिन्हा (Rahul Kumar Sinha) ने रांची (Ranchi) शहर में बन रहे सभी फ्लाई ओवर के कार्य में तेजी लाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया है।
सिन्हा सोमवार को भू-अर्जन (Land Acquisition) से संबंधित मामलों की समीक्षात्मक बैठक (Review Meeting) में बोल रहे थे।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने NH-23 गुमला-पलमा (Gumla-palma) परियोजना में मौजा जरिया में मुआवजा भुगतान की समीक्षा की। DC ने आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए शेष रैयतों को जल्द से जल्द मुआवजा भुगतान करने का निर्देश दिया।
DC की ओर से सर्विस रोड संरचना का दिया गया निर्देश
बैठक में उपायुक्त ने नारो टीकरा टोली ROB के लिए अंचल अधिकारी नगड़ी को शेष रैयतों से मुआवजा राशि के लिए आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया।
DC की ओर से NH-33 मौजा तमाड़ के सर्विस रोड संरचना का भुगतान कराने का भी निर्देश दिया गया।
इसके आलावा उपायुक्त ने भारतमाला गोला ओरमांझी पथ परियोजना (Bharatmala Gola Ormanjhi Path Project) की समीक्षा के दौरान अंचल अधिकारी को ओरमांझी (Ormanjhi) में रहकर गोला ओरमांझी पथ सेक्शन का भुगतान शीघ्रता से करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने बैठक में संबंधित अधिकारियों (Officials) से जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि भौतिक सत्यापन में समस्या न हो, समस्या होने पर उसे दूर किया जाये। बैठक में उपायुक्त ने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, बेड़ो का पहुंच पथ बनाने का भी निर्देश दिया।