XLRI Job vacancy : शिक्षक (Teacher) बनने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी है।
दरअसल देश का सर्वश्रेष्ठ निजी बिजनेस स्कूल एक्सएलआरआई (XLRI) ने शिक्षकों की बहाली के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं।
इसके तहत प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर (Professor, Associate Professor and Assistant Professor) के पदों के लिए बहाली की जाएगी। बता दें इन्हें जमशेदपुर और दिल्ली-NCR कैंपस में पदस्थापित किया जायेगा।
इन विषयों के लिए चाहिए प्रोफेसर
जानकारी के अनुसार, जेनरल मैनेजमेंट ( बिजनेस एथिक्, बिजनेस लॉ, इंडस्ट्रियल लॉ, बिजनेस कम्यूनिकेशन ), स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट, फाइनांस, इकोनॉमिक्स, इनफॉर्मेशन सिस्टम, बिजनेस अनालिटिक्स, प्रोडक्शन, ऑपरेशंस एंड डिसिजन साइंसेज, मार्केटिंग मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, ऑर्गेनाइजेशन बिहेवियर, इनोवेशन, इंटरप्रेन्योरशिप एंड फैमिली बिजनेस के क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन XLRI प्रबंधन द्वारा इंटरव्यू व अन्य पैमाने पर जांचने के बाद की जायेगी।
वेतन
चयनित उम्मीदवारों का वेतन उनकी योग्यता व संस्थान के नियमों के अनुसार दी जायेगी।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को प्रथम श्रेणी से PHD होना अनिवार्य है। साथ ही कम से कम तीन वर्षों का टीचिंग, रिसर्च या इंडस्ट्रियल Experience हो।
बगैर अनुभवी PHD उम्मीदवार भी कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर बहाल हो सकते हैं। इंडस्ट्री से जुड़े उम्मीदवारों को सरकारी, PSU या फिर रिसर्च Organization में न्यूनतम छह साल कार्य करने का अनुभव हो।
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए Bachelor’s Degree and Master’s Degree में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है।
साथ ही उम्मीदवारों के शानदार एकेडमिक रिकार्ड (Academic Record) भी अनिवार्य किया गया है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।