सरायकेला: चांडिल थाना क्षेत्र के गोलचक्कर साहेरबेड़ा के समीप शनिवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत (Youth Death) हो गई। मृतक की पहचान चांडिल थाना क्षेत्र के गांगुडीह निवासी 23 वर्षीय नरेश हांसदा के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी पाकर चांडिल थाना पुलिस और रेलवे पुलिस (Railway Police) घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतक कामकाजी युवक था
इस संबंध में थाना प्रभारी अजित कुमार ने बताया कि मृतक कामकाजी युवक था। यह दुर्घटना है या आत्महत्या (Accident or Suicide) इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।