मनीला: पैम्प्लोना शहर (Pamplona City) में हथियारबंद बदमाशों (One Armed Bandits) ने चार मार्च को धुआंधार फायरिंग (Firing) कर केंद्रीय फिलीपींस (Central Philippines) के प्रांतीय गवर्नर रोएल डेगामो (Roel Dagamo) और आठ ग्रामीणों (Villagers) को मौत के घाट उतार दिया।
अधिकारियों ने आज बताया कि पुलिस ने एक संदिग्ध को मार गिराया और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
सभी अपराधी बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए
पुलिस के मुताबिक असॉल्ट राइफलों (Rifles) से लैस कम से कम छह लोगों ने इस सामूहिक हत्याकांड (Mass Murder) को अंजाम दिया।
सभी अपराधी बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए थे। इन लोगों ने उस वक्त ताबड़तोड़ Firing की जब प्रांतीय गवर्नर मध्य फिलीपींस में अपने घर पर ग्रामीणों से मिल रहे थे।
डेगामो की हत्या से देश के राजनीतिक नेताओं में दहशत
राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस (Ferdinand Marcos) जूनियर ने डेगामो की हत्या की कड़ी निंदा की है। पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) के दौरान डेगामो ने उनका समर्थन किया था।
डेगामो की हत्या से देश के राजनीतिक नेताओं में दहशत है। पिछले महीने दक्षिणी Lana Dale सुर प्रांत के गवर्नर ममिंतल अलोंटो अदियोंग जूनियर के काफिले पर हुए हमले में चार अंगरक्षक मारे गए थे।