रांची: त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड चुनाव ड्यूटी में गये जैप, IRB और SIRB के जवानों को पांच दिनों की छुट्टी (Jawans Will Get Leave) मिलेगी। जैप ADG ने इसको लेकर आदेश जारी किया है।
आदेश में कहा गया है कि झारखंड पुलिस मेन्स एसोसिएशन (Jharkhand Police Men’s Association) के अनुरोध पर त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव-2023 में ड्यूटी करने गये जैप, IRB और SIRB के पुलिस कर्मियों को पांच दिनों का अनुमति अवकाश स्वीकृत किया जाता है।
तीनों राज्यों में चुनाव IRB और SIRB की दस बटालियन गयी थी
संबंधित समादेष्टा इन पुलिसकर्मियों को रोस्टर के अनुसार बारी-बारी से अवकाश में प्रस्थान कराना सुनिश्चित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि इन तीनों राज्यों में चुनाव कराने के लिए जैप, IRB और SIRB की दस बटालियन गयी थी।