प्रयागराज: UP के प्रयागराज (Prayagraj) में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। Murder Case में एक और आरोपी का एनकाउंटर हुआ है।
एनकाउंटर में विजय कुमार उर्फ Usman Chowdhary मारा गया। बताया जा रहा है कि उस्मान ने ही Umesh Pal को पहली गोली मारी थी।
प्रयागराज के कौंधियारा इलाके में ये मुठभेड़ हुई
बताया जा रहा है कि Prayagraj के कौंधियारा इलाके (Kaundhiara Locality) में ये मुठभेड़ हुई। इस दौरान उस्मान चौधरी को गोली लग गई। उसे घायल अवस्था (Injured State) में इलाज के लिए ARN अस्पताल (ARN Hospital) ले जाया गया, हालांकि, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक, विजय कुमार (Vijay Kumar) ने कुछ सालों पहले ही धर्मपरिवर्तन (Religion Change) कराया था और उस्मान बन गया था।
पहले CCTV फुटेज से उस्मान चौधरी की पहचान नहीं हो पाई थी। इसलिए FIR में उसका नाम नहीं था। सिर्फ अज्ञात में वह था। उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
जबकि जिन Shooters की पहचान हो चुकी है, उन पर 2।5 लाख का इनाम घोषित किया गया है।
उमेश पाल हत्याकांड में दूसरा एनकाउंटर
ये उमेश पाल हत्याकांड में दूसरा Encounter है। इससे पहले पुलिस ने अतीक अहमद (Ateek Ahmed) के करीबी अरबाज को ढेर कर दिया था।
उमेश पाल की हत्या में जिस क्रेटा कार (Creta Car) का इस्तेमाल किया गया था, उसे अरबाज ही चला रहा था। अरबाज, अतीक अहमद की गाड़ी भी चलाता था।
उमेश पाल राजूपाल हत्याकांड में गवाह
प्रयागराज में 24 फरवरी को Umesh Pal और उसके दो गनर्स की बदमाशों ने गोली मारकर Murder कर दी थी। उमेश पाल राजूपाल हत्याकांड (Umesh Pal Rajupal Murder Case) में गवाह थे।
उमेश के गाड़ी से उतरते ही बदमाशों (Punks) ने उनकी पर फायरिंग कर दी थी। इस दौरान उनकी और उनके गनर की गोली लगने से मौत हो गई। बदमाशों ने इस हत्याकांड को 44 सेकेंड में अजाम दिया।