नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया (Manish Sisodia) शराब घोटाले में गिरफ्तार के बाद अब तिहाड़ पहुंच गए हैं। सोमवार को Rouse Avenue Court ने आम आदमी पार्टी के दूसरे शीर्ष नेता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
सिसौदिया को तिहाड़ में जेल (Tihar Jail) नंबर एक में रखा गया है। वह सेल में अकेले रहेंगे। हालांकि, कुछ बड़े गैंगस्टर (Gangster) जेल में उनके पड़ोसी हैं, जिनमें खतरनाक टिल्लू गैंग का सुनील मान और गोगी गैंग का कुख्यात शार्पशूटर योगेश उर्फ टुंडा शामिल हैं।
मनीष सिसौदिया को सोमवार दोपहर तिहाड़ जेल पहुंचाया गया। यहां सबसे पहले उनका मेडिकल टेस्ट (Medical Test) कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि वह स्वस्थ हैं। हेल्थ रिपोर्ट को जेल सुपरिंटेंडेंट को भेजा गया।
मनीष सिसौदिया को साबुन और अन्य जरूरत का सामान भी दिया गया
जेल सूत्रों ने बताया कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM को शाम 6.30 से 7.30 के बीच डिनर के लिए ले जाया गया, जहां उन्हें रोटी, चावल, दाल और आलू मटर की सब्जी दी गई। उन्हें एक चादर और तीन कंबल उपलब्ध कराए गए।
अंडर ट्रायल कैदी (Under Trial Prisoner) होने की वजह से सिसौदिया अपनी पसंद और जरूरत के कपड़े पहन सकते हैं। हालांकि, पहली रात उन्हें जेल में ही कपड़े दिए गए। बताया जा रहा है कि अभी उनके घर से कपड़े नहीं पहुंचे थे।
उन्हें साबुन और अन्य जरूरत का सामान भी दिया गया है। जेल अधिकारियों का कहना है कि उन्हें वही सुविधाएं दी जा रही हैं, जो किसी भी सामान्य कैदी को दी गई हैं।
बताया जा रहा है कि केजरीवाल सरकार के एक अन्य पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को मिली VIP सुविधा और इससे उपजे विवाद के बाद सिसौदिया को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।