रांची: अरगोड़ा थाना (Argora Police Station) पुलिस ने बाइक चोरी करने के मामले में राहुल कुमार उर्फ राहुल सिंह को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
थाना प्रभारी (Station Incharge) विनोद कुमार ने गुरुवार को बताया कि15 मार्च की रात डेढ़ बजे अरगोड़ा हाउसिंग कालोनी निवासी अजीत ठाकुर के घर के पास लगी बाइक चोरी की थी ।
गिरफ्तारी के लिए छापामारी
भागने के क्रम में पुलिस की पेट्रोलिंग टीम (Patrolling Team) ने एक बाइक चोर को पकड़ लिया।
प्रभारी ने बताया कि राहुल कुमार सिंह पूर्व में भी बाइक चोरी में जेल जा चुके है। अन्य दो अपराधियों की Arrested के लिए छापामारी की जा रही है।