जमशेदपुर: 16 मार्च को सागर नाम के युवक की डेड बॉडी (Dead Body) स्वर्णरेखा नदी (Subarnarekha River) से बरामद हुई थी।
पुलिस शुरू से ही इस मामले को हत्या के एंगल से देख रही थी और इसी आधार पर उसने इस हत्याकांड में शनिवार यानी 18 मार्च को 4 आरोपियों को अरेस्ट (Arrest) कर लिया। 3 को जेल भेज दिया गया, जबकि एक को नाबालिग (Minor) होने के कारण बाल सुधार गृह भेजा गया है।
जेल भेजे गए आरोपियों में सनी कच्छप, सौरभ कुमार और सूरज बागती शामिल हैं। मामला जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना (Sidgora Police Station) के विद्यापतिनगर का है।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बाइक के सस्पेंशन (Bike Suspension) और डंडा बरामद कर लिया है।
14 मार्च से लापता था सागर
थाना प्रभारी रंजित कुमार के अनुसार, 14 मार्च की शाम से सागर गायब था।
15 मार्च की शाम को उसकी मां कांति देवी ने लापता (Missing) होने की शिकायत थाने में की थी।
अनुसंधान (Research) के दौरान पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी। 16 मार्च को पुलिस ने स्वर्णरेखा नदी से सागर की Dead Body बरामद की थी।
आदित्य के साथ देखा गया था सागर
14 मार्च की रात सागर आदित्य के साथ देखा गया था। उस वक्त उसे रोककर मारपीट की।
मारपीट के दौरान आदित्य मौके से फरार हो गया। सागर को अधमरा (Half Dead) कर सभी आरोपियों (Accused) ने उसे उठाकर नदी किनारे पहुंचाया।
पहले उसके हाथ पैर बांधे और एक बड़ा पत्थर बांधकर उसे पानी में खड़े नाव पर लेकर गए। नाव (Boat) की मदद से उसे बीच नदी में फेंक दिया और अपने-अपने घर चले गए।