मलावी: अफ्रीका (Africa) के 3 देश मलावी, मोजाम्बिक (Mozambique) और मेडागास्कर (Madagascar) में आए तूफान ‘फ्रेडी’ (Freddy) के कारण 400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, करीब 700 लोग घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बारिश, बाढ़ और मडस्लाइड (Mudslide) की वजह से करीब 88 हजार लोग बेघर हो गए हैं।
वहीं मलावी के राष्ट्रपति लाजरस चकवेरा (President Lazarus Chakwera) ने गुरुवार को क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल (Queen Elizabeth Hospital) का दौरा करके बाढ़ पीड़ितों से मुलकात की।
इस दौरान उन्होंने देश में 14 दिन के राष्ट्रीय शोक (National Mourning) की भी घोषणा की।
फरवरी में भी आया था तूफान
तूफान (Storm) प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को जरूरत का सामान जुटाने में भी परेशानी हो रही है।
मिनिस्ट्री ऑफ क्लाइमेट चेंज (Ministry of Climate Change) के मुताबिक, मलावी में फ्रेडी तूफान (Freddy Storm) सबसे पहले फरवरी में आया था।
ये अब शांत हो चुका है, लेकिन अभी कुछ और दिनों तक तेज बारिश की आशंका है। वहीं मोजाम्बिक में Landslide की वजह से कई गांव पूरी तरह से कट चुके हैं।