पटना: नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली बिहार सरकार (Government of Bihar) ने रमजान के मौके पर मुस्लिम कर्मचारियों (Muslim Employees) के लिए बड़ा फैसला लिया है।
बिहार सरकार ने रमजान (Ramadan) के महीने में मुस्लिम कर्मचारी और अधिकारियों के लिए रमजान के महीने में ड्यूटी (Duty) के समय में बदलाव कर दिया है।
मुस्लिम वोटर्स को लुभाने की बड़ी कोशिश
नए आदेश के मुताबिक मुस्लिम कर्मचारी एक घंटे पहले Office आकर एक घंटे पहले दफ्तर से जा सकेंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले नीतीश सरकार के इस दांव को मुस्लिम वोटर्स (Muslim Voters) को लुभाने की बड़ी कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।
बिहार सरकार ने किया सर्कुलर जारी
बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में एक सर्कुलर (Circular) जारी किया है। Circular में यह भी कहा गया है कि सरकार का आदेश हर साल रमजान के महीने में स्थायी तौर पर लागू रहेगा।
BJP ने कसा तंज
वहीं अब नीतीश सरकार के इस आदेश पर भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसा है।
BJP नेता अरविंद कुमार सिंह ने मांग की है कि बिहार सरकार (Government of Bihar) को चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) और रामनवमी के त्योहार पर हिंदू कर्मचारियों (Hindu Employees) के लिए भी इसी तरह का सर्कुलर जारी करना चाहिए।
RJD नेता ने किया बिहार सरकार के सर्कुलर का स्वागत
राजद नेता एजाज अहमद ने बिहार सरकार के सर्कुलर का स्वागत किया है।
उन्होंने कहा है कि यह देश के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को मजबूत करने में काफी मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस कदम से देश की गंगा-जमुनी तहजीब (Ganga-Jamuni Tehzeeb) और मजबूत होगी।
नहीं प्रभावित होगा काम: JDU
जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता सुनील कुमार सिंह ने भी सरकार के इस कदम का स्वागत किया है।
उन्होंने कहा है कि इस कदम से मुस्लिम कर्मचारियों को रोजा खोलने (उपवास तोड़ने) के लिए पर्याप्त समय (Sufficient Time) मिल जाएगा।
कर्मचारियों के एक घंटे पहले ऑफिस आने से काम भी प्रभावित नहीं होगा।