देवघर: नेपाल (Nepal) की सांसद ज्वाला कुमारी साह (Jwala Kumari Sah) रविवार को देवघर (Deoghar) पहुंची।
यहां उनका अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा देवघर जिला कमेटी (Deoghar District Committee) ने भव्य स्वागत किया।
साथ ही उन्होंने बाबा बैद्यनाथ (Baba Baidyanath) का दर्शन पूजन कर नेपाल की खुशहाली की कामना की।
169वां दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन में मुख्यातिथि के रूप में शामिल
नेपाल की सांसद बिहार के मुंगेर जिला में बरियारपुर (Bariarpur) स्थित माता सती स्थान में पूर्वांचल बिहार झारखंड मध्य देशीय वैश्य सभा के बैनर तले माता सती का 169वां दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन में मुख्यातिथि के रूप में शामिल होने के बाद देवघर पहुंची थी।
वह बाबा मंदिर में पूजा करने के बाद हवाई अड्डा (Airport) के पास कर्णकोल (मधुबन) में अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य गणिनाथ सेवा ट्रस्ट के द्वारा बन रहे कुल देवता बाबा गणिनाथ मंदिर और धर्मशाला का अवलोकन किया।
जहां अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ऋतु गुप्ता और अलका गुप्ता द्वारा अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।