प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) को अब महीना भर होने वाला है। लेकिन अभी तक उनके शूटरों (Shooters) को पुलिस ढूंढ नहीं पाई है।
इसे लेकर तीन देशों और कई प्रदेशों में प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) और STF की कई टीमें लगातार जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं।
वहीं अब उमेश पाल हत्याकांड में पांच लाख इनामी शूटर मोहम्मद गुलाम के घर पर बुलडोजर (Bulldozer) चलाने की तैयारी शुरू हो गई है।
कागजी कार्रवाई हुई पूरी
प्रयागराज विकास प्राधिकरण (Prayagraj Development Authority) की टीम आज मोहम्मद गुलाम के रसूलाबाद इलाके में स्थित अवैध निर्माण को गिराएगी।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर मोहम्मद गुलाम (Mohammad Ghulam) के अवैध निर्माण को लेकर पहले ही नोटिस दिया जा चुका है यानी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है।
आज प्राधिकरण की टीम अवैध निर्माण (Illegal Construction) को जमींदोज करने के लिए पहुंची थी।
दुकान के अंदर खड़े होकर कर रहा था उमेश पाल का इंतजार
बताते चलें उमेश पाल हत्याकांड में शूटर मोहम्मद गुलाम दुकान के अंदर खड़े होकर इंतजार कर रहा था।
जैसे उमेश पाल गाड़ी से उतरा तो उसने फायरिंग (Firing) शुरू कर दी। फिर अतीक अहमद के बेटे असद के साथ मोहम्मद गुलाम भी फरार हो गया।
गुलाम के ही कहने पर सदाकत ने मुस्लिम हॉस्टल (Muslim Hostel) में अपना कमरा हत्याकांड की साजिश के लिए शूटरों को दिया था।