लातेहार पुलिस रामनवमी पर विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए निकाला फ्लैग मार्च

वही SDO नीत निखिल सुरीन ने बताया कि महुआडांड़ प्रशासन रामनवमी को लेकर हाई अलर्ट पर है

News Aroma Media
1 Min Read

लातेहार: Ram Navami को लेकर प्रखंड में विधि-व्यवस्था कायम (Maintaining Law & Order) रखने के लिए महुआडांड़ अनुमंडल प्रशासन ने फ्लैग मार्च (Flag March) निकाला। यह फ्लैग मार्च सोमवार को महुआडांड़ SDO नीत निखिल सुरीन, दण्डाधिकारी जितेंद्र कुमार गुप्ता, BDO अमरेग डांग, पुलिस निरिक्षक धर्मदेव पासवान, थाना प्रभारी आशुतोष यादव के नेतृत्व में निकाला गया।

शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर होगी कार्रवाई

फ्लैग मार्च महुआडांड़ थाना (Mahuadand Police Station) से निकलकर शास्त्री चौक बड़ी मजिस्द होते अम्बोटोली बिरसा चौक (Ambotoli Birsa Chowk), बस स्टैंड होते हुए वापस थाना लौटा।

मौके पर थाना प्रभारी आशुतोष यादव ने आमजनों से मिलकर आपसी सौहार्द बनाने की अपील की। वही SDO नीत निखिल सुरीन ने बताया कि महुआडांड़ प्रशासन रामनवमी को लेकर हाई अलर्ट पर है।

उन्होंने शांति व्यवस्था भंग करने वाले तत्वों पर कड़ी कारवाई करने की बात कही। मौके पर एस आई रौशन,समीम, संजय रत्न सहित जवान मौजूद थे।

Share This Article