रांची: आखिरकार 15 साल के बाद मंगलवार को अत्याधुनिक सेवाओं से लैस Sadar Hospital के नये भवन का उद्घाटन (Inauguration) किया गया।
उद्घाटन समारोह में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) बन्ना गुप्ता, सांसद संजय सेठ और रांची के विधायक CP सिंह को आमंत्रित किया गया था लेकिन तीनों कार्यक्रम की व्यवस्था का हवाला देकर नहीं पहुंचे।
CS डॉ विनोद कुमार और अन्य चिकित्सकों (Physicians) ने औपचारिक रूप से अस्पताल की नयी बिल्डिंग का उद्घाटन किया।
ग्रसित मरीजों के इलाज की व्यवस्था
सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने कहा कि मरीजों के लिए अत्याधुनिक सुविधा से लैस बिल्डिंग (Lac Building) का Inauguration किया गया है।
यहां ब्लड कैंसर से ग्रसित मरीजों के इलाज की व्यवस्था की गयी है।
गाइनेकोलॉजी (Gynecology) विभाग में प्रति महीने 600 से 700 महिलाओं का प्रसव सदर अस्पताल में होता है।
नयी व्यवस्था के शुरू हो जाने से गर्भवती महिलाओं (Pregnant Women) को विशेष लाभ मिलेगा। इस नयी बिल्डिंग में कुल 17 OPD चलेगी।