IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16नें सीजन में गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) का बोलबाला दिख रहा है। IPL 2023 (IPL 2023) में GT ने अपने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एंड कंपनी पिछले साल की तरह ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसी बीच GT कप्तान हार्दिक और उनके बेटे अगस्त्य पांड्या (Agastya Pandya) की एक दिलचस्प Video वायरल हो रही है, जिसमें हार्दिक अपने बेटे (Hardik Pandya Son) से बल्लेबाजी करने को बोलते हैं और इसके बाद अगस्त्य एक दिलचस्प जवाब देते है।
सोशल मीडिया पर Video वायरल
IPL फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के अपने कप्तान हार्दिक पांड्या का एक Video शेयर सोशल मीडिया के Insta पर शेयर किया है। इस Video में अगस्त्य अपने पिता हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को गेंदबाजी करते हुए दिख रहे है।
वहीं उसके बाद हार्दिक अपने बेटे से पूछते है कि क्या आप बल्लेबाजी करना चाहते है? इसके बाद Agastya मजेदार जवाब देते हुए कहते है कि यह बहुत बड़ा बल्ला है, मैं गेंदबाजी ही करूंगा। बता दें कि हार्दिक और उनके बेटे की ये Video सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
9 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और KKR के बीच मुकाबला
गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को हराने के बाद अब अपना तीसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खेलने के लिए तैयार है।
GT और KKR के बीच 9 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में मुकाबला खेला जाएगा। वहीं GT ने हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से मात दी थी। इस दौरान दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम (Arun Jaitley Cricket Stadium) में मुकाबला खेला गया था।