हजारीबाग: Vinoba Bhave University के विद्यार्थी (Students) अब स्मार्ट कक्षा (Smart Classroom) में पढेगें।
इसके लिए विभावि के सभी विभागों में स्मार्ट बोर्ड (Smart Board) लगाने का कार्य किया जा रहा है।
स्मार्ट बोर्ड के लगाए जाने से विद्यार्थी (Students) रोमांचित हैं। कारण कि अब पुराने डेस्क बोर्ड (Desk Board) जो बदलने वाला है।
वहीं गरुजी को भी अब पुराने बोर्ड पर लिखने के लिए डस्टर और चाक से निजात मिलने वाली है।
Online भी जुड सकेंगे विद्यार्थी
नई शिक्षा नीति के अनुसार अब विभावि में डिजिटल बोर्ड (Digital Board) भेजे गए हैंं। डिजिटल बोर्ड पर टच स्क्रीन के जरिए विभावि के प्रोफेसर (Proffessor) विद्यार्थियों को रचनातमक और रोचक तरीके से पढाएंगे।
डिजिटल बोर्ड के लिए प्राध्यापकों को एक Pen Drive दी जाएगी। इसमें विद्यार्थियो को कक्षा के अनुसार पाठ्यक्रम होगा। इससे जटिल प्रश्नों को Video के माध्यम से प्राध्यापक आसानी से समझा सकेंगे।
डिजिटल बोर्ड विद्यार्थियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा
प्राध्यापक रचनात्मक तरीके से Video लेक्चर भी तैयार कर विद्यार्थियों काे ज्ञान वर्धन् कर सकेंगे।
यह डिजिटल बोर्ड अध्यापक और विद्यार्थियों (Teachers and Students) के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।
कारण कि डिजिटल बोर्ड के इनरेट से जुडे हाेने के चलते शिक्षा सामग्री आनलाइन उपलब्ध भी होगी। तो वहीं स्मार्ट तरीके से पढाई होने से विद्यार्थियों को पढने मे रुची बनेगी।