Ather Energy 450X Scooter : इन दिनों मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। इसी दौरान Electric Two-Wheeler Maker Ather Energy ने अपने 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत घटा दी है।
जिसके बाद अब यह 98,183 रुपये (Ex-Showroom, दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध होगा। इसके साथ ही कंपनी ने 450 Plus Variant को भी समाप्त कर दिया है।
Ather Energy ने इसका एक प्रो पैक वेरिएंट पेश किया है जिसमें वे सभी फीचर्स उपलब्ध होंगे जो पहले Standard Variant में मिलते थे।
टचस्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी समेत फास्ट चार्जिंग की सुविधा
Ather 450X में राइड मोड्स (Ride Modes), टचस्क्रीन, Bluetooth Connectivity जैसे फीचर्स नहीं मिलेंगे। इसके फीचर्स वाले वेरिएंट Pro Pack में ये सभी फीचर्स होंगे। इसका प्राइस 1,28,443 रुपये (Ex-Showroom, दिल्ली) होगा।
हालांकि, इन दोनों Electric Scooters की पावर और परफॉर्मेंस में कोई अंतर नहीं होगा। Ather Energy के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Ola Electric के S1 Pro से कड़ी टक्कर मिल रही है।
कंपनी ने 1,000 फास्ट चार्जर इंस्टॉल किए
इस वजह से Ather ने प्राइस में कमी कर सेल्स को बढ़ाने की योजना बनाई है। Ather Energy ने Customers को एक लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिलीवरी कर ली है।
इसके अलावा कंपनी ने 1,000 फास्ट चार्जर इंस्टॉल किए हैं। कंपनी ने फरवरी में Ather 450 Series की 12,147 यूनिट्स की बिक्री की थी। यह वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 495 प्रतिशत की ग्रोथ है।
81 शहरों में 108 एक्सपीरिएंस सेंटर्स
कंपनी का Market शेयर बढ़कर लगभग 15.5 प्रतिशत हो गया है। इसने फरवरी में छह नए एक्सपीरिएंस सेंटर (New Experience Center) खोले हैं। इसके एक्सपीरिएंस सेंटर्स की संख्या बढ़कर 108 हो गई है।
इसकी मौजूदगी 81 शहरों में है। इसका Ather Grid देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाले Charging Networks में शामिल है। कंपनी की योजना इस वर्ष के अंत तक इसकी संख्या बढ़कर 2,500 से अधिक करने की है।
Electric Vehicles की बिक्री में अधिक बढ़ोतरी नहीं होने का एक बड़ा कारण चार्जिंग स्टेशंस (Charging Stations) की कमी है। कंपनी अपने Electric Scooters में नए फीचर्स लाने की तैयारी भी कर रही है।
पिछले वर्ष कंपनी ने बेचे थे 50,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर
पिछले वर्ष कंपनी की बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई है। देश में Electric Two-Wheelers की बिक्री 2030 तक बढ़कर 2.2 करोड़ Units तक पहुंच सकती है। Ather ने पिछले वर्ष 50,000 Electric Scooter की बिक्री की उपलब्धि हासिल की थी।
हाल ही में कंपनी ने अपनी Ather 450 Electric Scooter Series के लिए कुछ अपग्रेड्स की घोषणा की थी। इनमें AtherStack 5.0 Software शामिल था, जो कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा सॉफ्टवेयर अपग्रेड है।