नई दिल्ली: Glamor Industry छोड़ चुकीं सना खान (Sana Khan) 34 साल की उम्र में मां बनने जा रही है। हाल ही में वह अपने पति अनस सईद (Anas Saeed) के साथ बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) और जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddiqui) की इफ्तार पार्टी में पहुंची।
जहां Bollywood Celebs का तांता लग हुआ था। रविवार शाम को बाबा सिद्दीकी ने इफ्तार पार्टी (Iftar Party) का आयोजन किया। बता दें कि बाबा सिद्दीकी हर साल शानदार इफ्तार पार्टी रखते हैं, जिसमें बॉलीवुड और TV जगत के तमाम बड़े सितारे शामिल होते हैं।
Video देख फैंस काफी भड़क गए
वहीं इस बीच ,सना खान भी अपने पति अनस के साथ पार्टी में शामिल हुई। इस दौरान एक Video वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग नाराज हो गए हैं।
दरअसल, इस Video में सना खान को उनके पति बहुत ही जल्दबाजी के तरीके से खिंचते हुए नज़र आए। जिसे देख फैंस काफी भड़क गए और अनस को ट्रोल (Troll) करने लगे।
लोगों ने जमकर दिए रिएक्शन
Video में आप देख सकते हैं कि किस तरह सना के पति अनस उनका हाथ पकड़कर उन्हें जबरदस्ती (Forced) खींचे लिए चले जा रहे हैं।
वहीं प्रेग्नेंट (Pregnant) सना जब उनसे कहती हैं कि वे थक गई हैं और नहीं चल पाएंगी तो वे उनका हाथ छोड़कर खुद आगे निकल जाते हैं।
इस Video के सामने आने के बाद लोगों ने इस पर जमकर रिएक्शन दिए। एक यूजर ने Video पर कमेंट कर लिखा है, ‘दिमाग सही है! वो प्रेग्नेंट (Pregnant) है’. तो एक अन्य ने लिखा है, ‘सीरियसली, आराम से भाई. तुम्हारी ही पत्नी (Wife) है’। वहीं एक ने लिखा है, ‘ऐसी हालत में उसे घसीटता क्यों फिर रहा है?’.
View this post on Instagram